-->

Best 137+ Jeja Sali Shayari in Hindi | जीजा साली शायरी 2023

Best 137+ Jeja Sali Shayari in Hindi |जीजा साली शायरी 2023

Jeja sali shayari in Hindi


Jeja Sali Shayari in Hindi | जीजा साली शायरी 

वेलकम टू माय वेबसाइट मैं आपका स्वागत है हम आपके लिए jija sali shayari in Hindi मैं शायरी स्टेटस इमेज लेकर आए है, जो आपको बेहद पसंद आयेगी दोस्तों अगर आप jija sali shayari Images Download करना चाहते हैं, तो आप सही वेबसाइट पर आ चुके हो आपके लिए, बढ़िया Shayari जीजा साली के के लिए पेश करने की कोशिश की है।

    


जीजा साली शायरी 2023


खोल कर खिड़की बैठी थी साली, ताज़ी हवा खाने के लिए । हम भी हो गए सामने, आँखों की प्यास बुझाने के लिए ।

मेरी आँखें नहीं मस्ती के मैख़ाने हैं, छलकते इस में, प्यार के पैमाने हैं । जब निकलती हूं , सुरमा डाल कर जीजा, मुझ पर मरते कई दीवाने हैं ।

shayari for sali


डर लगता है जीजा जी, क्यों आप हैं उदास । 
दूर करूंगी ग़म आपका आ जाइए मेरे पास

क्या करूं कुछ भी कहा जाता नहीं । 
बिन साली के अब रहा जाता नहीं ।


jija sali romantic shayari


जीजा तुम्हें मिलने के लिए, दिल है बेकरार । 
किसी बहाने आ जा जीजा, छाई है बहार ॥

थाली में खीर पड़ी साथ पड़ा पनीर । 
या तो आ कर मिल जा जीजा, नहीं तो भेज दे तस्वीर ।

डर लगता है जीजा जी, क्यों आप हैं उदास । 
दूर करूंगी ग़म आपका आ जाइए मेरे पास

jija sali Quotes 


खोल कर खिड़की बैठी थी साली, ताज़ी हवा खाने के लिए । हम भी हो गए सामने, आँखों की प्यास बुझाने के लिए ।

बिन देखे तुम्हें जीजा, मुझ से अब रहा नहीं जाता । 
जो दर्द दे गया तू जीजा, मुझ से अब सहा नहीं जाता

Best jija sali shayari hindi


खत लिख रही हूं प्रेम से, दीदार करूंगी । 
हर जन्म में जीजा, तुझ से प्यार करूंगी ।

देख कर तुम्हारा लाल गुलाबी चेहरा, भंवरा धोखा खाए । साली की नज़रों का मारा, पानी मांग न पाए ।

जीजा जी दिल करता है, रहूं मैं तुम्हारे संग । 
खिली रहे यह सदा जवानी, चढ़ा रहे यह रंग


टूटी हुई सितार को बजाऊं कैसे ।
 यदि रूठ जाए जीजा तो मनाऊं कैसे 

एक बार तूं हँस दे जीजा सच कहती हूं लुट जाऊंगी ।
 आज की सारी रात जीजा, तेरी मैं बन जाऊंगी
मेरी चार - चार हैं, सालियां, कानों में उनके झूमती बालियां । यदि छेड़ मैं एक को सब मिलकर देती गालियां

पल - पल याद में रोती हूं, क्या रोती हूं, क्या रोती मर जाऊंगी  यदि चढ़ती जवानी न तुमने सम्भाली, फिर तो ज़हर ही खाऊंगी 

sali love shayari hindi


क्या करूं कुछ भी कहा जाता नहीं । 
बिन साली के अब रहा जाता नहीं ।

सुनो प्राण प्यारी साली जी जिस दिन की छुट्टी पाऊंगा । 
झट - पट पास तेरे मैं आ के, सीने से लगाऊंगा ।

सच कहती हूं जीजा जी सुन लो एक सवाल । 
अपनी बाँहों में जीजा जी, मुझे लो सम्भाल

अपने दिल में तुम, मेरे जैसा आशिक बसा लेना । 
जब उठेगी अर्थी मेरी, तुम सुहाग रात मना लेना ।


Top जीजा साली की शायरी 


ख़त भरा प्यार का , भेजू किसके पास ।
 दिल करता है मिलने को जीजा , तेरी साली बड़ी उदास

भर के बाँहों में चूम लूं मैं , गोरी गालों की लाली को । 
ओ लोगो ! क्यों देख रहे हो , मेरी प्यारी साली को ॥

हर नौजवान के पास दिमाग़ नहीं होता , हर क्यों का जवाब नहीं होता । भंवरा हर कली पर बैठता है पर हर कली पर शबाब नहीं होता 


Sali ki shayari in hindi 


एक दर्द - सा उठा दिल में है, एक आह - सी दिल में आई है । आज फिर मेरी नज़रों के आगे, साली की जुल्फ़ लहराई है 

तुम्हें पा कर , दुनिया में हमने सब कुछ पा लिया । अब हमें क्या चाहिए साली जी, जब तुमने है अपना लिया

तुम्हारी इन अदाओं पे मुझे प्यार आता है । तुम कहती हो तुम्हें और क्या आता है ।

sali shayari 2 line

नफ़रत से न देखो, साली जी, कब किसकी जरूरत हो जाए । हो सकता है यह भी कल, तुझे जीजा से मुहब्बत हो जाए ।

तुम्हारी नज़रों में वह जादू है जीजा मैं खिंची चली आती हूं । तुम्हारे होंठों पर वह हँसी है, मैं दीवानी हो जाती हूं ।

मैं हूं जीजा, तू है साली, तुमसे अधिक नहीं घरवाली । जिसको मिलती है प्यारी साली, प्यार से दामन रहे न खाली

मौसम रंगीन हो गया, बादलों के छा जाने से । 
दिल मदहोश हो गया, जीजा के आ जाने से

न जाओ, न जाओ, जीजा जी, मेरे मन - मन्दिर के राजा जी । जब अकेली हूंगी कमरे में, तुम चुपके से आ जाना जी

दर्दे दिल की जीजा जी, दवा दे जाओ । 
बेचैन तुम्हारी साली, आ के मिल जाओ 

sali ke liye shayari


रंगीन है मौसम समुन्द्र का किनारा । 
किधर गया है मेरा जीजा प्यारा ॥

देश - विदेश में घूमा हूं, घूमा कई शहर बाज़ार ।
 तेरी जैसी सुन्दर साली, नहीं मिली बीच संसार ।

बस करो, छोड़ो भी न जीजा जी, लगी नहीं है आग । 
डर लगता है, उजड़ न जाए यह हरा - भरा बाग ॥

बेरी से कच्चे बेर झाड़ ना नहीं । 
लिखा है खून से ख़त फाड़ना नहीं

डूब न जाऊं जीजा जी, पकड़ लो मेरी पतवार । 
जोर न चले जवानी पर, करो वार पे वार

कब से तड़प रही जीजा जी, अब और मुझे तड़पाओ न । अगर दिल की आग बुझा नहीं सकते, और तुम आग लगाओ न

jija sali shayari 2 line - जीजा साली शायरी


कौन कहता है, मैंने तुझे भुला रखा है ।
तेरी तस्वीर को सीने से लगा रखा है

ख्वाबों में आ के, जीजा जी , ऐसे क्यों सताते हो । 
मैं पहले से ही तड़प रही हूं, और क्यों तड़पाते हो ।

कभी रात के अन्धेरे कभी दिन के उजाले को ।
 मिलेंगे खुल कर अब जीजा इस चाँदनी रातों को ।

क्या हुस्न पाया है मन जाने, क्या गोरे गालों की लाली है । मैं कितना किस्मत वाला हूं, तेरे जैसे मिली जिसको साली है ।

बिन देखे तुम्हें रहा नहीं जाता, यह दर्द अब सहा नहीं जाता । तुम कब आओगे, जीजा जी, दर्द दिल किसी को कहा नहीं जाता

जिस दिन मेरा जीजा आएगा, मेरे दिल की प्यास बुझाएगा ।
 मैं जाम पिलाऊंगी नज़रों के, वह चूंट - चूंट पी जाएगा

sali ki shayari


जिस समय साली से JIJA जुदा होता है ।
 दोनों के दिलों का बुरा हाल होता है ।

घर बनाना है तो पत्थर का बनाओ लोगो । 
टूट जाएगा शीशे का बनाते क्यों हो ।

साली जी न शर्म करो, हमें तो दो दिन रहना है । 
बेंध रही क्यों नयन बाण से, कह दो जो कुछ कहना है ।

sali shayari 2 line

जीजा रूठा है बहुत दिनों से पनाएं कैसे । 
सोई पड़ी है साथ दीदी जगाएं कैसे

धीरे जीजा जी बात करो, नहीं मचाओ शोर । 
मीठी प्यारी - प्यारी बातें, सुन लेगा . कोई और

ग़मों की शाम हो या दुःख का सवेरा हो । 
सब मंजूर है मुझे यदि साथ jija तेरा हो ।

Jeju ke liye shayari 
फूल खिलते हैं पर दुनिया खिलने नहीं देती ।
 Jija - Sali तो मिलते हैं, पर घरवाली मिलने नहीं देती ।

तू ही मेरा इश्क़ है, तू ही मेरा इमान है । 
ऐ मेरी प्रिय sali तू ही मेरी जान है

तेरी दीवानी हूं, दुनिया को दिखा दूंगी । 
तेरे एक इश्क़ पर जीजा सिर तक कटवा दूंगी ।

इन आँखों के पीछे जीजा, कितने बने मैयख़ाने । 
पी कर देखो जाम नज़र का, हो जाओगे दीवाने

भरी जवानी मेरी जीजा, है गुलाब जैसी । 
लगा कर होंठ से पी लो मैं हूं शराब जैसी

जीजा तेरे प्यार के नशे को उतारूं किस तरह ।
 दिन तो गुर जाता है, रात गुज़ारूँ किस तरह ।

 

 साली शायरी 2022

दर्द में चूर हो कर समझा, दिल ने मजबूर हो कर समझा । अन्धेरा क्या है, रौशनी क्या है, तुम से दूर हो कर समझा 

आँसू तो आए, पर नहा न सके ।
 ग़म इस बात का है, तुम्हें भुला न सके ।

कोयल के जैसे गाऊं, फूलों के जैसे मुस्कुराऊं । 
जब आए मेरा जीजा, मैं खुल कर मिल पाऊं ।

jija sali quotes

नज़र भर के नज़ारा कर लिया, तुम्हें दिल का सहारा कर लिया । क्या लेना इस ज़ालिम दुनिया से, हमने दुनिया से किनारा कर लिया ।

बैठी हूं जीजा नदियों पर, दूर है किनारा । 
ख़त लिख कर पूछ रही हूं, क्या हाल है तुम्हारा

मेरी आँखें नहीं मस्ती के मैख़ाने हैं, छलकते इस में, प्यार के पैमाने हैं । जब निकलती हूं, सुरमा डाल कर जीजा मुझ पर मरते कई दीवाने हैं ।

Sali ke liye shayari 
साली को प्यार करते हो पर घरवाली से डरते हो । 
जुबां से कह नहीं सकते दिलों में याद करते हो ।

डोली से उतरूंगी, हैरान न होना । 
मर जाऊंगी तेरी याद में, परेशान न होना ।

पता नहीं किस तरह जीजा को नींद आई है । 
मैंने तो सारी रात तारे गिन कर बिताई है ।

साइकिल चल नहीं सकती बिना पैडल लगाए । 
वह मूर्ख होता है जीजा जो साली से दूर जाए ।

बन के सुरमा साली का, आँखों में बसने को दिल करता है । बन कर हँसी Sali के होठों पर, सजने को दिल करता है ।

हमसे पूछो हम वाकिफ हैं, साली जी तेरी शान से ।
 लाखों मजनूं जी उठते हैं, तेरी एक मुस्कान से ।


ख़त को पढ़ने वाली को मेरा सलाम हो ।
 जो जवान न दे, उसका खाना ख़राब हो ॥

वक्त ने किया वफा, वरना साली तुम हमारी होती । 
रातों को सपने में नहीं, हकीकत में मेरे संग तू होती ।

मैं कब से उसकी राह में, पलकें बिछाई बैठा हूँ । 
दे कर तलाक घरवाली को, साली की आस लगाए बैठा हूं ।

साली जी तेरे हुस्न का, जहां में न जवाब । 
निखरा है मेरा रूप, और तुम हो लाजवाब ।

चाँद हँसता है, चाँदनी मुस्कराती है ।
 आजा मेरे जीजा तुम्हारी याद सताती है ।

क्या हुस्न पाया है जाने जां, क्या गोरे गाल की लाली है । मैं कितना किस्मत वाला हूं, तुम जैसी मिली जो साली है ।

Sali ki shayari in hindi 

न वायदे किए, न वायदों का इजहार किया । 
मेरे साली जी, हमने फिर भी तुमसे प्यार किया ।

चाय पीने का मज़ा, चाय से है, प्याली से नहीं ।
 प्यार करने का मज़ा साली से है, घरवाली से नहीं ।

सुना है हर चीज़ मि ल जाती है दुआ से ।
 हम मांग कर देखेंगे ' साली ' इस ख़ुदा से

jija sali sms

फूल है गुलाब का खुशबू लेते रहना । 
पत्र है साली का जवाब देते रहना ।

हरी मिर्च, लाल मिर्च, दोनों बड़ी तेज़ । 
घरवाली मेरी भोली - भाली, पर साली बड़ी तेज़ 

Best Sali ki shayari in Hindi

 
चल मेरे खत, चल हंस की चाल । 
यदि होगा जीजे को प्यार, तो आएगा जवाब ।

तेरी याद में जीजा, दिन सारा गुज़र जाता है । 
जब रात में सोती हूं सपना तेरा ही आता है ।

आकर मेरी कब्र पे रही वो परे - परे । 
जी न उठें आशिक कहीं मरे - मरे

आज रूठ कर मेरा जीजा चला गया । 
लगाता है जैसे प्यार का मौसम चला गया ।

मारा आँख का तीर, मुझे निशाना बना कर । 
अब कहाँ चली हो साली, मुझे दीवाना बना कर

दिल के दरवाज़े पर जब कोई देता है दस्तक ।
 वे आ गए हैं, ऐसा लगता है अक्सर ॥

अंगूरों के भरे गुच्छे उठाए नहीं जाते । 
जीजा के साथ गुज़ारे रात भुलाए नहीं जाते ।

सिर्फ एक बार मुस्कुराने पर तेरे, अपनी जिंदगी कुर्बान करती हूं । मेरे आँसुओं से पूछ लो जीजा, मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं ।

jija sali ke liye shayari

हमने तुम से एक चीज़ मांगी थी ।
 याद कर तुम्हारी तस्वीर मांगी थी ।

बहुत ही डरते - डरते, मैं आज इकरार करती हूं । 
कि मैं तुम्हें चाहती हूं, तुम से प्यार करती हूं ।

गुस्से से भरी - भरी आज मेरी सरकार है ।
 पर मैं जानता हूं, इस में भी प्यार है ।

आप मेरा इतबार करो, जी भर के मुझे प्यार करो ।
 है याद मुझे अपना वादा, बस थोड़ा इन्तज़ार करो ॥

थाली में रोटी डाली, साथ पड़ा पानी भरा गिलास । 
जब याद sali की आती है, भूख लगे न प्यास

मैं हूं तेरी बांसुरी jija, तुम्हीं मेरी तान है । 
तू ही मेरे दिल का मालिक, तू ही मेरी जान है ।

Jeja sali love Quotes 

हो जाती है साली, जब आँखों से दूर ।
 हो जाते हैं जीजे के, सब सपने चकनाचूर ॥

लाल - लाल गालों पर जो देख लिया तिल ।
 रख दिया जीजा ने, साली के कदमों में दिल ॥

shayari for sali 

कभी इनकार करते हो कभी इकरार करते हो ।
 मुझे आज साफ़ बताओ जीजा क्या मुझ से प्यार करते हो

चले भी आओ, हम तुम से प्यार करते हैं । 
यह खूबसूरत गुनाह, हम बार - बार करते हैं ।

जहाँ देखी सुन्दर सूरत, मचल जाते हैं दीवाने ।
 मुँह उठा कर चले आते हैं, सिर पर जूते खाने

रौशन कर के राहों में हसरतों के चिराग़ । 
बस, तेरे आने का जीजा इन्तजार करते हैं ।

चींटी चढ़ी पहाड़ पर मरने के लिए । 
साली फैशन करती है , जीजे के लिए ।

नज़रों में छुपा लो साली जी, एक सपना समझ के । 
लग जाओ एक बार गले, अपना समझ के ॥

jiju ke liye shayari

दुपट्टा मेरा छोड़ दो जीजा  
सोचो तो कुछ अन्जाम । 
सब सहेलियां देखे मुझे 
न कर अपनी साली को बदनाम

दिल में जीजा अपनी साली को आबाद रखो । 
भूल न जाओ कहीं हमें याद रखो

भरी हुई है मेरी जवानी जीजा जी करो प्यार । 
बाहों में समेट लो मुझे, न करो इनकार ॥

Jeju shayari in Hindi 

सहित तेरे शबाब से बढ़ के कोई शबाब नहीं । 
सौगन्ध खुदा की साली, तेरा जवाब नहीं 

दिल में जीजा अपनी साली को आबाद रखो । 
भूल न जाओ कहीं हमें याद रखो

यदि हाल रहा यह मेरा मैं हो जाऊंगी दीवानी । 
फिर हर एक जुबान से सुन लेना मेरे प्यार की कहानी ॥


jiju ke liye shayari

ग़म नहीं इसका कि बदल जाएगा ज़माना ।
 मेरी जिंदगी है तेरी कहीं तुम न बदल जाना ॥

कलियाँ खिलती हैं, मुरझाने के लिए । 
दो दिल मिलते हैं, बिछड़ जाने के लिए ।


जीजे अपने की क्या तारीफ़ करूं जो रस्सी का साँप बना ले । पास होता तो चाव - मलहार करता पीछे टके का ख़त भी न डाले ।

हमने तुम्हें प्यार किया अपना समझ कर । 
आपने हमें भुला दिया जीजा सपना समझ कर ॥

दीप आशा के जलाए सारी रात । 
वादा करके न आई साली सारी रात ।

लिखती हूं हिन्दी  पढ़ती हूं भूगोल । 
तुम्हारे प्यार में जीजा, हो गया दिमाग़ गोल ॥


जाने न देना जीजा जी ऐसी सुहावनी रात को ।
 बाजुओं में ले के प्यार करना पर रात को

सागर में पानी बहुत है, गागरिया भरी न जाए । 
दिल में बातें बहुत हैं जीजा, ख़त में लिखी न जाए ।

जीजा साली शायरी 2022

बाजुओं में तेरे चूड़ा सजता गले में सुन्दर गानी । 
आ जा नाच साली बन जा गिद्दे की रानी

चोटी करूं ढीली घुमाऊं इसे कस कर । 
चिट्ठी आई जीजा की साली पढ़े हँस कर ॥

मुहब्बत नाम है खुदा का शुरू नज़रों से होती है ।
 किया दिल ने इसको पैदा ख़त्म सांसों से होती है ।

जीजा जी हैं बाग में, नाच रहे हैं मोर । 
बातें आपकी मीठी - मीठी दिल आपका चोर ।

Jeja sali love shayari  

आम लगे , अनार लगे और लगे अमरूद । 
25 पैसे की जीजा चिन्ता मत करना, ख़त डालना ज़रूर ।

कितना ज़ालिम है ज़माना इससे हर राज़ छुपाना पड़ता है । लाख हो चाहे दिल में ग़म, पर मुस्कुराना पड़ता है ।

रोहिन साली से इश्क करने की यह सज़ा पाई है । 
दिल का चैन खोया और रातों की नींद गवाई है ।

पतंग उड़ाई दिल्ली से जा पहुंची कश्मीर । 
आकर हमसे मिल जा जीजा नहीं तो भेज दे तस्वीर

फूलों को पतझड़ ने लूटा हमें लूटा साली ने । 
दुनिया मरती पौत से, हमें मारा साली ने

तुम्हारी तस्वीर के साथ ही मैं अपना दिल बहलाती हूं ।
मिलने के लिए मैं तुमको जीजा, सपना रोज़ सजाती हूं ।

Jeja sali jokes 

दिल के मन्दिर में साली की मूरत है ।
 अब तो आजा तेरी ज़रूरत है ।

होश नहीं आज इस बात का 
कि यह दिन है या रात है ।
 स्वप्न में लेता था जिसकी 
वह साली मेरे पास है ।

जीजा साली शायरी

बात साली की न टाली जाएगी । 
करके तोबा तोड़ डाली जाएगी 

जीजा तुम्हें मिलने के लिए 
 दिल है बेकरार । 
किसी बहाने आ जा जीजा 
 छाई है बहार ॥

jija sali status shayari

क्या कह गई साली की नज़र  कुछ न पूछो ।
 क्या हुआ जीजे पर असर कुछ न पूछो

खत लिख रही हूं प्रेम से दीदार करूंगी ।
हर जन्म में जीजा, तुझ से प्यार करूंगी ।

टूटी हुई सितार को बजाऊं कैसे । 
यदि रूठ जाए जीजा, तो मनाऊं कैसे ।

एक सुन्दर युवती पर हम भी मरते हैं । 
अपनी साली को झुक कर सलाम करते हैं ।

क्या हुआ जब हमारा दिल तोड़ कर 
 हुस्न वाले अपना दिल बहलाते हैं । 
फिर भी हम खूने - ज़िगर से लिख कर 
 मुहब्बत का पैगाम पहुंचाते हैं

आ जाओ बाँहों मे निकाल लो सारी कसर । 
मुझे हो गया जीजा जी आपके प्यार का असर

क्या हुआ जब हमारा दिल तोड़ कर 
 हुस्न वाले अपना दिल बहलाते हैं । 
फिर भी हम खूने - ज़िगर से लिख कर 
मुहब्बत का पैगाम पहुंचाते हैं


Top 137+ Jeja Sali Shayari in Hindi ( जीजा साली शायरी ) 2022 दोस्तों अगर आपको  जे पोस्ट दिल से अच्छी लगे तो कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । थैंक्स "धन्यवाद"

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें