Sports shayari in Hindi | स्पोर्ट्स शायरी
Sports shayari- खिलाड़ी पर शायरी
जैसे जिंदगी में सुकून चाहिए
वैसे खेलने के लिए जुनून चाहिए
जो बचपन से खिलाड़ी होते हैं,
वही अनाड़ी होते हैं मैदान में जीत
हो जा हार खिलाड़ी के लिए ताड़ी
होती है......!
इस शरीर को मिट्टी बनना है, आग में सड़ना है,
उससे पहले कोई नाम कमा ले ना बना रहेगा ।
जैसे बोलने के लिए जुबान चाहिए
तीर चलाने के लिए कमान चाहिए
वैसे खेलने के लिए मदद चाहिए
Sports Quotes in hindi
जव इंडिया के खिलाड़ियों पाकिस्तान को हराते
है लोग तालियों के साथ साथ जंडिया आते हैं
चाय में चीनी कम रहनी चाहिए उसी तरह
अच्छे खिलाड़ियों से दूर नशा होना चाहिए
खेल खेलने वाले को खिलाड़ी कहते
और किसी की क्या औकात है...।
भारत के खिलाड़ियों का भी बड़ा
नाम है पूरे वर्ल्ड में चरचे ही आम है
मैदान पर शायरी
पहले खेले थे घर में
फिर खेलें हम ग्राउंड में
अब आए हैं मैदान में
जिंदगी की असली मकाम में
यह कोई बच्चों का खेल नहीं
असली मैदान है खेलना बहुत
कठिन है कहना बहुत आसान है
जो सेहत का रखते हैं ख्याल
वो खेल के मैदान में करते हैं कमाल
अपने शरीर को हर कोई ताकतवर बना नहीं सकता
उसी तरह हर कोई खेल के मैदान में आ नहीं सकता
Shayari for players in Hindi
मैदान खेल का हो जा जांग का हो,
लेकिन खेल तो वह है जिसको जुनून होता है ।
कोई किताब नहीं नाही डायरी है
ना वत तेरी है, ना मेरी है जे तो
खेल के मैदान की शायरी है ।
खेल मैदानों में खेली जाती है छुपकर
नहीं गीत हौसले से होती है जुक कर नहीं
खिलाड़ी आते हैं मैदान में तो तालियां बजती है।
मैच फस जाता है जब आवाजे गरज ती है।
क्रिकेट खेल शायरी
बोल हमेशा रहती है मेरे कोल सपना है
बॉलर का टिक पाए ना कोई ब्रेकटा दे कोल
हम क्रिकेट के खिलाड़ी
साचन के फैन लगाते हैं सिक्का
सामने हमारे टिकता नहीं इक्का-दुक्का
चलना छोड़ दी कछुए की तरह
चाल पकड़ ले खरगोश की
जहां बाद कछुए की नहीं
बात होती है जोश की
ए मेरे वतन के साथी शेर बन जा हाथी करना
छोड़ दे बदमाशी तो जेल जाओगे अगर करोगे
शरीर से इश्क तो मैदान में खेले जाएंगे ।
नशा है शबाब का ना शराब का,
तूने मुझे पूछा देना जवाब था,
हमें नशा है अपनी मंजिल का,
और अपने ख्वाब का..
ऐसा लगता है मुझे इंडिया बुलाती हैकानों में आवाज जीत की सुनाती है
स्पोर्ट्स में सपोर्ट की जरूरत नहींखेलने के लिए जिगरा चाहिए....।
पाकिस्तान के खिलाड़ी जब भी पीटते है ।
तभी भारतीय के खिलाड़ी के चेहरे खिलते हैं।
क्रिकेट हु खिलाड़ी क्रिकेट के फैन है
घर में है सुख मैदान में ना चैन...।
क्रिकेट के खिलाड़ी हैं, कोई चोर बाजार के नहीं।
मैदानों में खेलते हैं, कोई चोर गवार नहीं।
हार जीत पर शायरी
जीतने से पहले खेल में हारना पड़ता है।
और खेलने के लिए मन मारना पड़ता है।
हार हो जा जीत हो असली
खिलाड़ी को एक समान होता है।
जोहार को भी जीत समझ ले
उसके कदमों में मकाम होता है।
बाजी जीतने केलिए जागना पड़ता है ।
हर बुराई को त्यागना पड़ता है ।
सुबह छोड़ दे आराम करना
खिलाड़ी को तो भागना पड़ता है।
तुम जीते तो अपना मकसद भूल गए ।मैं हारा तो मेरा सपना जीतने का बन गया ।
Sports shayari in Hindi
खेल में हार जीत चलती है, लेकिन अफसोसवो करते हैं जिनका खेल ख़त्म हो गया है।
जिसकी खेलने साफ नीत होती है।
एक दिन उसकी की हमेशा जीत होती है।
हर रोज खून पसीना बहाना पड़ता है,।
शरीर को कुछ ना कुछ खिलाना पड़ता है।
जीत उसकी होती मुश्किल का सामना करें
बात उस खिलाड़ी कि सारा जमाना करता है।
तुम हार गए तो गमी मत करना ।
तुम अपनी पूरी कमी करना।
हार जीत का फैसला तो अक्सर चलता ही रहता है।तुम अपने जोश ख्यालों से पूछना तेरा मन क्या कहता है।लेकिन दरिया कभी रुकता नहीं हमेशा बहता है।
हार जीत का ख्याल ना होना चाहिए
खेल के मैदान में तो कमाल होना चाहिए
कबड्डी खेल पर शायरी
कबड्डी मां खेल कबड्डी बड़ा ही नाम है कहने
को तो कुछ और लेकिन खेल तो कमाल है
खेल के मैदान में कबड्डी कबड्डी बोलना पड़ता है ।सामने खड़े जाफी को मैदान में रोलना पड़ता है।
कबड्डी के खेल में सेमी फाइनल का नजारा
कुछ और है, कबड्डी का रुतबे का दौर है ।
लाख लाख की रेट पड़ती है कबड्डी मेंमेहनत तो करनी पड़ती अपने शरीर बॉडी में
हरजीत बजाखाना जैसा कोई खिलाड़ी नहीं था ।आता था मैदान में लोग उनके पैरों में सलाम करते थे ।
जब जाफी से टच करता है,किसके में है दम तब पता चलता है,
शायरी खतरनाक
बंदे खतरनाक है तो काम खतरनाक है ।
चर्चे तो हमारे दुनिया में सरिया आम है।
जिसमें खतरो के साथ खेलने की आदत डालली और उसे कोई भी मुश्किल हरा नहीं सकती
खतरों के खिलाड़ी हैं खतो से नहीं ।
हाथ को हथियार बनाकर लड़ते हैं ।
Motivational Sports shayari
आदमी कोई भी हो लेकिन खतरनाक से बच कर
रहना किताबों में नहीं लिखा पर दुनिया का कहना
खतरनाक शायरी खतरनाक रोक लेते हैं
बच्चे तो खेलना कूदना सीखते हैं
खतरनाक उसको कहते जो होता चालबाज
काम अपना पूरा कर दे ना करता बवाल हो
समय का खेल शायरी
पैसे तो कभी हकार मत करो रावण की तरहकोई पता नहीं समय का खेल कब पलट जाए
कोई अर्श से फर्श पर होता है कोई फर्श से अर्श पर होता है। जय कसूर किसी का नहीं जे तो समय का खेल होता है।
किसी गरीब का मजाक ना बनाना कब बदल
जाए पलटा तुमने समय का खेल नहीं जाना।
समय बदलता है मौसम बदलता है हिम्मत
रखने वालों की किस्मत भी बदलती है...!
Sports shayari in Hindi - दोस्त जे शायरी पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करें, और हमें बताएं अगर आपको जय पोस्ट पसंद आती है, तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ