Maa Papa Quotes in Hindi |Maa Papa Shayari Status Hindi
Maa Papa Shayari Status Hindi
हेलो फ्रेंड कैसे हो आए होप आप सब ठीक हो गे। आपका स्वागत है, आपके ही ब्लॉग वेबसाइट में, जहां आपको अनलिमिटेड शायरी स्टेटस Quotes कॉपी करने का शेयर करने का अवसर मिलता है, बिल्कुल फ्री में। उसी की तरह आज आपके लिए Maa Papa Quotes शायरी लेकर हाजर हुए हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगे
मां की 🙏पूजा रब की पूजा ...!
मां तो रब का रूप है तूजा❓
ऐस तो मां बाप के पैसों से होती है ..!
अपनी कमाई से तो जरूरतें पूरी होती है..?
दो चीज़ों👌 का अंदाजा आप कभी नहीं लगा...!
सकते "माँ" की ममता और पिता की क्षमता..!😯
अगर मां👨👩👧-बाप ना होते तो जहां प्यार ना होता ..⭐
शायद जे दुनिया ना होती जे संसार ना होता✍️
जहां मां 🤱 की दवा काम करती है
वहा दवाई की जरूरत नहीं‼️
Maa Baap Quotes in hindi
मुझे छाओं.. 🌴में रखा खुद जलता रहा धुप में....!
मैंने देखा है, फरिश्ता.. मेरे पिता के रूप में...!
बचपन में फिकर मां 👨👩👧बाप को होती थी अब जवान
हुए तो पता चलता है जिम्मेदारियां क्या होती है
सबसे बड़ा फर्ज मां👨👩👧बाप.....!
का कर्ज कोई नहीं दे सकता ।
मां बाप को कभी धोखा ना देना ⭐
⭐कोई शिकायत का मौका ना देना❓
किसी ने पूछा स्वर्ग कहां है मैंने कहा जब काम से आ कर मां के पास खाना खाता हूं और बातें करता हूं वह मुझे स्वर्ग दिखाई देता है ।👌👌
क्या बोलूँ 😯मैं अपने पापा के बारे बस इतना बता सकती हु के पापा.. ने मेरी कोई 💛खुवाईश, आज तक अधूरी नहीं रहने दी...?💛💛
👉मां बाप की अमिद होती है, 🤱बच्चों पर कभी टूटने ना देना 👉मां बाप को भूख होती है, प्यार की उन्हें कभी रूठने ना दे
maa papa quotes | maa papa shayari
👉मां बोहढ की छां रब.....?
👉का नाम तीनों एक जैसे...?
मोम -पापा जब हो साथ मेरे, गम हो जाते हैं कम,💛💛
माता -पिता की छांव मिली और जीवन में मुझे क्या चाहिए
माता -पिता का होना किसी सौभाग्य से कम है क्या...❓
बाप का साथ मां का🤚 हाथ रब का⭐
आशीर्वाद🤚 मिले तो मिले हर मकाम⭐
मोहब्बत धोखा दे सकती है, 🤔दोस्त धोखा दे सकते हैं,🤔 भाई धोखा दे सकते हैं, 🤔लेकिन मां कभी धोखा नहीं देती हैं, जो मरते दम तक तुम्हारे साथ रहेगी😯😯
हर कोई माँ के प्यार...♥️ की बात करता है, लेकिन...?
बाप की कुर्बानियाँ...💛का कोई जिक्र नहीं करता है.❓
मां👨👩👧 बाप का नाम रोशन करना कभी इल्जाम ना लगने देना मां बाप की इज्जत आपकी इज्जत है कभी 🧞दाग ना लगने देना
मां👨👩👧बाप अमीर हो जा गरीब लेकिन 💛
अपने बच्चों के लिए बादशाह होते है❓
बनावटी दुनिया में पापा गोल्ड से भी ⭐गोल्डी हैं,
हीरो👌 बन कर मेरे दिल में बसे हैं आप पापा,
आप दिनों दिन ओल्ड से ओल्डी👌 हो रहे हैं पापा।
आगे पढ़ते रहिए पापा आप की बेटी शायरी आप के नाम
हर जन्म बने तुम 🤱मां मेरी इस जन्म में आप का कर्ज नहीं चुका पाया अगले जन्म में चुकाने की कोशिश करूंगा
'मां, पहले आंसू...😭 आते थे तो तुम..आ जाती थी ।
ओर अब तुम याद आती हो । तो आंसू ..😭आ जाते हैं..।
maa papa status in hindi
एक बात हमेशा 👉याद रखनी चाहिए, जीवन में माता पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता।👨👩👧 माता-पिता सदा हमारा ध्यान रखते है, और निस्वार्थ 💛प्यार करते हैं।
🤱Mummy से रूठकर 👨👧dad और मैं करते है पार्टी,
हमारी दोस्ती पड़ती है सब पर भारी, मुझसे लड़ेगा कौन, किसी में नहीं है दम...!✍️
पापा जब डांटते थे, हमारा मोम 😍साथ देती थी, जब मॉम डांट ती थी तो पापा 😍साथ देते थे,मुझे समझ नहीं आया इनमें से प्यार😍 कौन ज्यादा करता है..!
पापा तुम खुश 😆रहो आबाद रहो, करो ना 😔गुलामी किसी की सदा आजाद रहो, क्योंकि अब मैं कमाने वाला हो चुका हूं...?🙂
👉मैं तो उसी को ज्यादा👌 प्यार करूंगा जिसने बचपन से लेकर बड़े होने तक साथ दिया वह है,⭐ मेरे प्यारे मॉम डैड⭐
👉इस रब्ब, से पहले मैं अपने माता "पिता" को जानता हूँ...?⭐उन्ही का साथ होने से मैं "खुद" को मुकम्मल मानता हूँ...?🌴
जब भी बालाएं आयी जीवन🎭 में तूफ़ान बनकर
माता 👨👩👧पिता की दुआएं ही सामने आयी ढाल बनकर
💛💛कभी दुख...हो कमी..हो गमी.. हो💛💛
माता-पिता को निवेदन करना जरूर पूरा करेंगे ।
रिश्ते तो बहुत है 🎭दुनिया में लेकिन माता-पिता जैसा
रिश्ता 🎭ना टूटा है ना जोड़ता है वह हमेशा रहता है...?
👉इस धरती पर कोई भी आपको आपके ⭐
👨👩👧माता-पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकता
माँ-बाप को मत भूलना शायरी
सलामत रहो सदा खुश रहो कभी आंसू ना आए मां तेरी आंखों में मेरी 🤱मां के जैसा कोई नहीं मेरी 🤱मां है लाखों में
मां 🤱 का प्यार रब का दीदार 💛
मैं जाऊं कुर्बान👌 ना मिले बार-बार
maa papa quotes in Hindi दोस्तों आप इस ब्लॉग को फॉलो करें जहां आपको Quotes Hindi शायरी स्टेटस शेयर करने का ऑप्शन मिलता है जहां आप इसे कॉपी कर कर अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक द्वारा दोस्त मित्र फ्रेंड लवर के साथ शेयर कर सकते हैं, "धन्यवाद"
0 टिप्पणियाँ